घर छोर होटल में कर रहे थे बेटी की धूमधाम से शादी, इधर चोरों ने बंद घर से उड़ा लिए लाखों रुपए के नगद और गहने - Newslollipop

घर छोर होटल में कर रहे थे बेटी की धूमधाम से शादी, इधर चोरों ने बंद घर से उड़ा लिए लाखों रुपए के नगद और गहने

QQQQQQ

MANOJ KUMAR.

गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबरा के पास बीती रात चोरों ने दो बंद घरों से करीब 10 लाख से भी ऊपर की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया, चोरी कर भाग रहे चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बता दे की घर में बेटी की शादी थी और सभी लोग बोधगया के एक होटल में शादी का कार्यक्रम के लिए बुक कराया गया था जहां घर बंद कर दो घरों के लोग बोधगया चले गए थे जब सुबह घर वापस आई तो देखा कि दो घरों के ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जहां से नगद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति पर चोरों ने चोरी कर फरार हो गए, वह चोरों की करतूत चोरी कर भाग रहे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी जिसमें देखा जा सकता है कि दो कर पहले गली में कई बार रिकी करता है और उसके बाद घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

You may have missed