गांधीनगर निवासी पिंटू पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी - Newslollipop

गांधीनगर निवासी पिंटू पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

7d103382-7e82-47d2-88e7-62dd2bee7738

मनोज कुमार ।

गया के गांधीनगर निवासी पिंटू पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक का शव बधार से शुक्रवार सुबह बरामद हुआ है, पुलिस ने शप को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, परिजनों ने सड़क जाम कर दिया मौके पर पहुंचे डीएसपी कुमार वैभव ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी ।