गांधी और अम्बेडकर के विचार से ही बिहार का होगा सर्वांगीण विकास: वंदना कुमारी* - *हर घर जनसुराज* अभियान के तहत जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने चलाया सदस्यता अभियान, जन सुराज के विजन पर बैठक की - Newslollipop

गांधी और अम्बेडकर के विचार से ही बिहार का होगा सर्वांगीण विकास: वंदना कुमारी* — *हर घर जनसुराज* अभियान के तहत जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने चलाया सदस्यता अभियान, जन सुराज के विजन पर बैठक की

WhatsApp Image 2024-12-19 at 17.10.58

विशाल वैभव,

*मंगलवार को वंदना कुमारी (जन सुराज सारथी) के नेतृत्व में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 47 मे हर घर जनसुराज अभियान के तहत जन संपर्क अभियान चलाया और सदस्यता का कार्य किया गया इसके अंतर्गत अजीमाबाद, न्यू अजीमाबाद नगर रोड नंबर एक, रामपुर नहर रोड, रामकृष्ण विहार कॉलोनी रोड एक और दो, संदलपुर के लोगों के बीच जन संपर्क किया गया। इन सभी इलाकों में जनता से संवाद कर जन सुराज का विजन बताया गया और सदस्यता दिलाई गई। वार्ड के प्रमुख लोगो से मीटिंग कर जन सुराज के सांगठनिक मजबूती का कार्य किया गया। जन सुराज का पोस्टर लगाया गया और सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा भी गया। जन संपर्क में लोगों ने वंदना कुमारी से अपनी समस्याएं साझा की। विशेष तौर पर सड़क पर चैंबर जाम होने की समस्या भी बताई गई। वंदना कुमारी ने कहा कि जन संवाद और कुशल नेतृत्व ही अच्छा परिवर्तन ला सकता है एक बेहतर बिहार न निर्माण अम्बेडकर और गांधी के विचार से ही किया जा सकता है !जन संवाद में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल रहे। इनमें स्थानीय निवासी, दुकानदार, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों से वंदना कुमारी ने बातचीत की। वंदना कुमारी ने कहा कि सही मायने में जन सुराज ही जनता की समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है। आप सभी के सहयोग से ही बिहार में राजनीतिक बदलाव का लक्ष्य हासिल होगा।

You may have missed