गहरे पानी में डूबने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिवार में मातम - Newslollipop

गहरे पानी में डूबने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिवार में मातम

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वांं गांव के समीप मंगलवार को गहरे पानी में डूबने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुबह-सुबह बिजली मिस्त्री अपने ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वे पईन के गहरे पानी में जा गिरे। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान मौडिहां गांव निवासी उदय राम के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों के माध्यम से गहरे पानी से शव को निकलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

You may have missed