गया सांसद पुत्र के इस दुखद समय में भाजपा परिवार गहरी संवेदना व्यक्त किया - Newslollipop

गया सांसद पुत्र के इस दुखद समय में भाजपा परिवार गहरी संवेदना व्यक्त किया

a85600b9-f9d7-4bc5-8028-7571f43a51cc

धीरज ।

गया।गया लोकसभा के सांसद विजय कुमार मांझी के पुत्र राजेश कुमार का निधन की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी गया जिला गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि किसी पिता के लिए युवा पुत्र को खोना बहुत दुखद है इस इस दुखद समय में भाजपा परिवार गहरी संवेदना व्यक्त करता है संवेदना प्रकट करते हुए कहा मृत आत्मा को भगवान विष्णु अपने चरणों में स्थान दे एवं सभी परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करें दुख प्रकट करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,क्षितिज मोहन सिंह, धीरज रौनीयार,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता योगेश कुमार अजय कुमार तनी गजेंद्र दास डॉ अनुज कुमार संफूल देवी प्रीति सिंह करुणा कुमारी महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव पप्पू चंद्रवंशी रंजन कुमार सिंह जिला मंत्री विनोद सिंह बंदना कुमारी सुधांशु मिश्रा कमल सिन्हा भुवन मोहिनी ललिता देवी नीमा देवी कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल अशोक भारती डॉ चंद्र किरण दीपक पांडे रामप्रवेश सिंह,राजेश चौधरी, संतोष सिंह, प्रशांत कुमार,राहुल रंजन यादव,रंजीत सिंह,मोहम्मद मासूम,करुणा सिंह,आकाश जयदेव गिरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख प्रकट किया है।