गया सांसद इस दुःख की घड़ी मे पूरा मगध प्रमंडल के आपके साथ है- राहुल रंजन - Newslollipop

गया सांसद इस दुःख की घड़ी मे पूरा मगध प्रमंडल के आपके साथ है- राहुल रंजन

f648af69-7c9a-4f61-9460-d5117e9770c3

धीरज ।

गया के सांसद विजय मांझी के घर पर जाकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन ने शोक व्यक्त किया और सांसद एवं उनके पुरे परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया राहुल रंजन ने कहा की इस दुःख की घड़ी मे पूरा मगध परमंडल के आम जनता आपके साथ है। राहुल रंजन ने कहा की दिवगत आत्मा के शान्ति हेतु गरीब बच्चो के लिए एक वेहतर विद्यालय का संचालन हो ताकि दिवगत आत्मा का नाम अमर रहे इस दौरान सांसद विजय मांझी काफी भावुकता से राहुल रंजन से मिले। और साथ में जदयू जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार भी मिले।