गया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए ट्रक से डकैती करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ट्रक चालक से छाती पर चाकू से हमला कर लूट लिया था ट्रक का सामान । - Newslollipop

गया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए ट्रक से डकैती करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ट्रक चालक से छाती पर चाकू से हमला कर लूट लिया था ट्रक का सामान ।

5aec85b8-e9f8-4eb0-8d77-507440c1dce5

मनोज कुमार l

बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए डकैती करने वाले तीन अपराधी को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार, चंदन कुमार है जो गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा का और पवन कुमार गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव से थोड़ा पीछे एनएच 83 पर सामान से लदा ट्रक को एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधी के द्वारा ट्रक को रुकवा कर चालक के छाती पर चाकू से वार कर दिया था, जिसमें चालक घायल हो गया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर डेल्हा थाना अंतर्गत सीमेंट गो-डाउन के पास ले गया और सारा सामान को उतरा लिया। इसके बाद घायल चालक के द्वारा चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया जिसके बाद कांड संख्या 281/2023 दर्ज कर कारवाई शुरू की गई.
इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और कांड के उद्वेदन एवं सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया गया। इस दौरान सूचना के आधार पर डकैती की घटना में शामिल अपराधी राहुल कुमार, पवन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ में उसने डकैती की घटना में अपना संलिप्ता को स्वीकार है। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूट गए सामान का बरामद की की गई है और ट्रक को डेल्हा ठाकुरबारी मंदिर के बगल से बरामद किया गया। वही, इस घटना में शामिल एक अपराध कमी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जा रही है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।