क्राईम कैपीटल बिहार के जनक मोदी- विजय …

विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार)- गयाजी जिला के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड के सुदुर ग्रामीण इलाक़ा की होनहार छात्रा जो विगत कई दिनों से गया जिला के बोधगया अंतर्गत बी एम पी मैदान में चल रहे होम गार्ड बहाली के लिय बीते 24 जुलाई को दौड़ परीक्षा में शामिल होने के दौरान उसकी अचानक बेहोश होने पर उसे सरकारों ऐंबुलेंस से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जिसे रास्ते में ऐंबुलेंस चालक, टेक्नीसीयन सहित अन्य ने उसके साथ दरिंदगी करने की घटना के खिलाफ आज कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं गया के स्थानीय टावर चौक पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस अनुसूचित जाती जनजाती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील पासवान, धर्मेंद्र कुमार निराला, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, मिथिलेश सिंह, शिव कुमार चौरसिया,गुड्दु यादव, दी पू कुमार, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी, मनोज प्रजापति, सुबोध पाल आदि ने कहा की आज बिहार देश का क्राईम कैपीटल बना हुआ है, रक्षक ही भक्षक बन कर सरकारी ऐंबुलेंस में गैंग रेप का अंजाम देकर बिहार को देश में शर्मशार करने का काम किया है।नेताओ ने कहा की इस घटना के बाद अब ग्रामीण इलाक़ा की होनहार, लगनशील छात्राओं एवं उनके अभिभावकों मे काफी डर व्याप्त हो गया है, आम लोगों का विश्वास पुलिस- प्रशासन से खत्म हो गया है, दरिंदों के सामने पुलिस प्रशासन स्थानीय जन प्रतिनिधि पं गु बना हुआ है.नेताओ ने कहा इस हृदय विदारक घटना को पुलिस प्रशासन, राज्य सरकार दबाना चाहती है, पीड़िता एवं उसके परिवार को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया है।नेताओ ने पीड़िता के गांव का भी दौरा किया, जहां अभी तक उसका मिटी का कच्चे मकान है, उसकी माता तीन वर्षों से कैसर से पीड़ित रहने के कारण पटना के अस्पताल में इलाज करा रही है।नेताओ ने अभी तक पकड़े गए दोनों दरिंदों को रिमाँनड् पर लेकर पूरी घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर सभी को फास्ट टैक कोर्ट से फांसी की सजा दिलाने, पीड़िता के परिवार को पक्का मकान, उनकी माता को कैंसर का बेहतर इलाज कराने, तथा इस नक्सल प्रभावित् इलाकों के गरीब परिवार के छात्राओं को बेहतर पढ़ाई की सुविधा एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग राज्य सरकार से किया है।नेताओ ने कहा की गया जिला में इसके पहले आमस में 11 माह की दुधमुंही बच्ची, तो बाके बाजर में नाबालिग तथा अब सरकारों ऐंबुलेंस में गैंग रेप की घटना की आग अभी ठंढा भी नहीं हुआ की बीती रात डॉभी प्रखंड के गांव में 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी एवं हत्या कर उसे नर्सरी के बगल झाड़ि में फेंक देने की घटना से प्रमाणित होता है की दरिंदों, दुष्कर्म करने वाले का सरकार, पुलिस प्रशासन से डर खत्म हो गया है।