काराकाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान - Newslollipop

काराकाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

WhatsApp Image 2024-05-07 at 8.07.50 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को बसपा के उम्मीदवार धिरज कुमार सिंह ने काराकाट प्रखंड के बिरैनी, काराकाट, आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान दो-तीन जगह चौपाल का भी आयोजन हुआ। जिससे संबोधित करते हुए धिरज कुमार सिंह ने कहा कि काराकाट से एनडीए के ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको काराकाट के पांच गावों का नाम तक नहीं पता। ऐसा व्यक्ति सर्वागिण विकास की बात करता है। क्या उनका दावा झूठा नहीं है ? और दूसरे ओबरा का विधायक रहते हुए ओबरा के विकास के लिए क्या काम किया है ? यह देखने और समझने की जरूरत है। इनके द्वारा विकास की बात करना हमारे साथ बेईमानी है।

इसलिए इस बार इन बेईमानों को उखाड़ फेंकिए और इस बार हाथी को चुनिए। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। संविधान को बचाने के लिए आपको आगे आना पड़ेगा। मौके पर बिक्रमगंज नगरपरिषद के पूर्व सभापति रबनवाज खान, सुभाष गौतम, जोखन चौधरी चक्रवर्ती चौधरी, विंदेश्वरी चौधरी, प्रमोद चौधरी,, सत्येंद्र चौधरी, उमेश चौधरी, बबन चौधरी, राम इकबाल चौधरी, सोनू पटेल, राकेश पटेल, राम आग्रह चौधरी, रघुनाथ चौधरी, प्रदीप चौधरी, कामेंद्र चौधरी, रामाश्रय चौधरी, श्रवण चौधरी, अजय पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।