कही कोई समस्या नही हैडीएम ने कहा कि आप सभी पूरी निर्भीक होकर अपना मतदान करे - Newslollipop

कही कोई समस्या नही हैडीएम ने कहा कि आप सभी पूरी निर्भीक होकर अपना मतदान करे

WhatsApp Image 2024-05-31 at 4.52.34 PM

मनोज कुमार ।

गया, 31 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव की अंतिम चरण कल मतदान कल होना है, उसमे जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गया ज़िला अंतर्गत अतरी विधानसभा पड़ता है, इस क्षेत्र का भी चुनाव कल ही होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं डिस्पैच का कार्य करवाते हुए के बीच ही अतरी विधानसभा के अनेको दूरस्थ टोलों का घूम कर निरीक्षण किया। एव ग्रामीणों से बात चीत करते रहे कि वोट देने में कही कोई समस्या है या नही।


डीएम ने चिलचिलाती दोपहर को स्वमं गया ज़िला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नीमचक बथानी प्रखंड पहुच कर अनेको गाँव/ टोलो का विजिट किया। और ग्रामीणों से मतदान से संबंधित कोई समस्या हो रही है अथवा नही, इसकी जानकारी भी लेते रहे।ग्रामीणों से बताया कि अपनी स्वेच्छा से मत का प्रयोग करेंगे। कही कोई समस्या नही है।डीएम ने कहा कि आप सभी पूरी निर्भीक होकर अपना मतदान करे। आप सभी के लिये शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य हो इसके लिये हर स्तर पर तैयारी की गई है।