कर्बला में लोगो ने काफी सराहा है पानी की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था, रोशनी, cctv की काफी अच्छी व्यवस्था थी - Newslollipop

कर्बला में लोगो ने काफी सराहा है पानी की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था, रोशनी, cctv की काफी अच्छी व्यवस्था थी

c2e89f63-e8d4-4f33-9060-a17ddf70d2e3

मनोज कुमार ।

कर्बला में लोगो ने काफी सराहा है पानी की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था, रोशनी, cctv की काफी अच्छी व्यवस्था थी।कर्बला में जिला पदाधिकारी एवं ssp ने चादर चढ़ाकर गया ज़िला की सुख समृद्धि की कामना की।इसके पूर्व आज लगभग शाम 4 बजे से ही चाकन्द थाना क्षेत्र, मानपुर अफगिल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में काफी देर तक स्वयं खड़ा होकर अपनी उपस्थिति में जुलूस को शांति पूर्वक माहौल में पर करवाया।
उन्होंने सभी जगह रुक रुक कर प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति का जायजा लिया एवं उनसे उस क्षेत्र के बारे में व्यवस्था का जानकारी दी जाए जगह-जगह पर जुलूस के दौरान लोगों में भी व्यवस्था को देखकर काफी सराहा है। सभी जगह पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखी गई। जगह जगह पर पानी की व्यवस्था भी रही। साफ सफाई की भी पूरी व्यवस्था रही।