करे भोला दर्शनीया सहित अनेकों भजन पर झूमते नजर आए भक्त -श्रद्धालु. - Newslollipop

करे भोला दर्शनीया सहित अनेकों भजन पर झूमते नजर आए भक्त -श्रद्धालु.

WhatsApp Image 2025-07-22 at 7.44.34 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- श्रावण मास के दूसरी सोमवारी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टिकारी स्थित श्री श्री 1008बुढ़वा महादेव मंदिर के कमिटी हॉल में ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्राम से आए भक्तो गण ने भजन कीर्तन, ठुमरी, कजरी ,निर्गुण, पूर्वी का प्रस्तुति देने का कार्य किया गया। इस बीच गायन के साथ नाल, झाल आदि वाद्य यंत्रों की गूंज गूंजते नजर आई। रामा गाइए गणपति जग वंदन, शंकर सुमन भवानी के नंदन। सहित करे बाबा दर्शनीया हम्हू जयेब न, बानावर पहाड़ के ऊपर बसे सिद्धेश्वर नाथ , नर नारी सब ऊपर जाकर जोड़े दोनो हाथ करे भजन कीर्तनमा हम्हु जयेब न सहित अनेकों धुन वाणी आधारित रामायण के दोहा, चौपाई के गायन किया गया। इस मौके पर अनेकों ग्राम में डिहुरा, बेनीपुर, बाजितपुर, रकसिया, इगूना, खैरा, आमकुमा, मखपा, झिलमिल, गुलरिया चक, जगदर,किला अंदर, नवाडीह, छटमा , सुपटा,ब्लवापार,से आए भक्त गण में शालिग्राम सिंह, सीताराम सिंह, सतेंद्र सिंह, धनंजय शर्मा, लक्ष्मी पासवान , शिवबल्लभ मिश्र, कृष्णकांत सिंह,मनीत ठाकुर, मन्नू सिंह, विनोद यादव, सचिदानंद यादव, नलिन सिंह, रविंद्र सिंह,, जितेंद्र सिंह, पहलवान यादव, राजकुमार राम, कमलदेव सिंह, ओमदत्त प्रजापत, सीताराम पासवान, शशि प्रियदर्शी, राधेश्याम पासवान, आदि लोग मौजूद रहे।