कथावाचक जया किशोरी जी के आगमन व सभा स्थल तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदाधिकारी ने दखनेर मे किया निरीक्षण - Newslollipop

कथावाचक जया किशोरी जी के आगमन व सभा स्थल तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदाधिकारी ने दखनेर मे किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-01-29 at 9.12.17 AM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- कथावाचक जया किशोरी जी के आगमन को लेकर पदाधिकारीयो ने दखनेर गांव का स्थल निरीक्षण किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत परैया प्रखंड के दखनेर गांव में 2 फरवरी2025 को जया किशोरी जी का आगमन होने की सूचना प्राप्त हुआ है.

जिसको लेकर विधि व्यवस्था एवं स्थल सुनिश्चित करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी सुजीत कुमार ,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था (गया) कुमार पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशांत कुमार चंचल, केशव किशोर अंचल अधिकारी, एवं थानाध्यक्ष परैया ने कमान संभालते हुए निरीक्षण किया. तथा आयोजकों को तैयारी करने हेतु कई दिशा -निर्देश भी दिया.