एलपीजी गैस से आग लगने से आग से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल - Newslollipop

एलपीजी गैस से आग लगने से आग से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

62c39909-3da6-4863-b936-01021ed30e0f

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर— जिले में में एलपीजी गैस से आग से बचाव एवं सुरक्षा के लिए अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार, अग्निक पन्नालाल पासवान, नवीन कुमार ,ज्वाला कुमार, विकास कुमार साहनी तथा गृह रक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा जन जागरूकता तथा मॉक ड्रिल किया गया है।जिगना अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया है कि जन-जागरूकता पंपलेट का भी वितरण किया गया।


बताया है कि पूरनहिया प्रखंड परिसर , मध्य विद्यालय असोगी छपरा, एमएस चौधरी इंटरप्राइजेज असोगी बाजार,राहुल मिष्ठान भंडार बजरंग चौक असोगी बाजार,कृष्णा फ्यूल्स बसंत पट्टी बाजार, शिवहर प्लास्टिक रीसायकल बसंतपट्टी, हरियाणा प्लाइवुड बसंत पट्टी,शिवम मॉडिफाई बसंत पट्टी,संजीव मेडिकल हॉल बसंत पट्टी चौक,बैग कारखाना पिपराही के पास आज से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है।