एफसीआई गोदाम में खराब चावल आने की सूचना पर पहुंचे एमओ,चार ट्रकों को लौटाया वापस - Newslollipop

एफसीआई गोदाम में खराब चावल आने की सूचना पर पहुंचे एमओ,चार ट्रकों को लौटाया वापस

WhatsApp Image 2024-06-10 at 6.36.56 PM

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम में खराब चावल आने की सूचना पर एमओ राजेश कुमार गुप्ता पहुंचे।साथ ही गुणवत्ताविहीन चावल लदे चार ट्रकों को बैरंग वापस लौटा दिया गया।बीते रविवार की शाम को जिला मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से चार ट्रकों पर लदा चावल प्रखण्ड स्थित गोदाम पहुंचा।जहां से डोर-टू-डोर डीलरों के यहां चावल पहुंचाया जाना था।किंतु गोदाम में अनाज उठाव करने आये डीलरों ने ट्रकों पर लदे चावल खाने योग्य नहीं पाया।जिसकी सूचना एमओ राजेश कुमार गुप्ता को दी गई।सूचना के आलोक में एमओ गोदाम पहुंच ट्रकों में रहे चावलों की जांच किया एवं इसकी सूचना जिला प्रबंधक पदाधिकारी लल्लू कुमार सिंह को दी।सूचना पाकर जिला प्रबंधक रजौली स्थित गोदाम पहुंचे एवं चावल के खराब होने की पुष्टि हुई।जिसके बाद उक्त चावल को वापस नवादा स्थित गोदाम भेज दिया गया।एमओ ने कहा कि राशनकार्ड धारियों को सरकार की ओर से मिलने वाला अनाज गुणवत्तापूर्ण हो।इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।कभी-कभार गलती से खराब अनाज गोदाम में पहुंच जाते हैं,जिसको पुनः वापस भेजकर गुणवत्तापूर्ण अनाज मंगवाया जाता है।वहीं डीलरों ने कहा कि खराब अनाज दिए जाने पर उन्हें लाभार्थियों के प्रबल विरोध का सामना करना पड़ता है।साथ ही कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनाज नहीं रहने पर लाभार्थियों द्वारा कई बार नोंक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

क्या कहते हैं जिला प्रबंधक पदाधिकारी –

इस बाबत पर एफसीआई जिला प्रबंधक पदाधिकारी लल्लू कुमार सिंह ने कहा कि गोदाम में रखे बोरों के चावल हल्के लाल हो गए थे।जो खाने योग्य नहीं थे।जिसकी जांच के बाद उसे वापस ले लिया गया है एवं मिलर से चावल बदलकर दूसरा चावल दिया जा रहा है।

You may have missed