एनपीएस -यूपीएस रद्द करने के लिए दो दिवसीय विरोध दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

– एनपीएस यूपीएस रद्द कर ओ पी ए स बहाली के लिए बिहार के कर्मचारियों में भारी आक्रोश.
-शीघ्र ओ पी एस बहाली की घोषणा नहीं की गयी तो अगस्त में ओ पी एस महारैली आयोजित होगी- वरुण पांडेय
विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार)-NMOPS, बिहार के आह्वान पर NPS-UPS रद्द करने एवं OPS बहाल करने की मांग को लेकर 22 एवं 23 जुलाई 2025 कोआयोजित दो दिवसीय विरोध दिवस आज सम्पन्न हो गया l विरोध दिवस के कार्यक्रम में राज्य के सभी कर्मचारी -शिक्षक- पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l NPS-UPS रद्द करो,OPS बहाल करो की मांग की पट्टी लगाकर राज्य के डॉक्टर, इंजीनियर, अंचल अधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी से लेकर इंस्ट्रक्टर, टीचर, लिपिक,नर्स, कार्यालय परिचारी सहित सभी संवर्ग के कर्मी इस विरोध कार्यक्रम में शामिल हुए l सचिवालय से लेकर समाहरणालय, अनुमंडल, ब्लॉक, अंचल, अस्पताल, विधालय, सभी कार्यालय में OPS बहाल करने के लिए मांगों की पट्टी लगाकर काम हुआ l
NPS से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी काफी कष्टकारी स्थिति से गुजर रहें हैं, जिसके कारण कर्मचारी – शिक्षक- अफसर में भारी आक्रोश है l
NMOPS बिहार टीम द्वारा बताया गया कि यदि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र OPS बहाली की घोषणा नहीं की गयी तो अगस्त में OPS महारैली आयोजित होगी l
NMOPS, बिहार इकाई के साथ मिलकर महासंघ (गोप गुट), स्टेट फोरम अगेंस्ट एनपीएस, बिहार एवं अन्य संगठनों यथा -बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन (गोप गुट),बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के मनोज कुमार यादव एवं शशि भूषण आर्या, बिहार राज्य बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ के गोपाल पासवान,बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉ अविनाश सद्गुरु,अवर अभियंता संघ के अरविन्द तिवारी, राजस्व सेवा संघ के आनंद कुमार,बिहार भूमि सुधार कर्मचारी संघ के श्रीमन नारायण शर्मा, सचिवालय सेवा संघ के संजीव कुमार, शंकर कुमार, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के राजेश भगत,बिहार पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के मोहन शंकर तिवारी, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ( रेलवे) से झुनू कुमार,उदय महतो, संतोष पासवान, बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन से मृगांशु शेखर,बिहार सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन से निरंजन कुमार सिन्हा, नितेश आनंद, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) से नागेंद्र सिंह, धर्म कुमार राम,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, से प्रदीप कुमार पप्पू, सुनील कुमार, बिहार पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन से फकरुदीन अली अहमद, बिहार न्यायालय संघ से राजेश्वर तिवारी,बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ(गोप गुट) से अविनाश कुमार, राकेश अम्बष्ट, रजिस्टर्ड नर्सेज एसोसिएशन से मनीष मिश्रा, बिहार राज्य पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ से जय प्रकाश कुमार आदि के नेतृत्व में विभिन्न संघीय नेताओं का भरपूर सहयोग मिला l
विरोध दिवस का नेतृत्व विभिन्न जिलों में पटना में वरुण पांडे, संजीव तिवारी, गया में जिज्ञासु कश्यप,सारण में प्रेमचंद कुमार सिन्हा, सैयद मोहम्मद नजमी, आरा में उमेश कुमार सुमन, सिवान में भारत यादव,सुनील कुमार, बक्सर में दीपक रजक,जमुई में धर्म चंदन रजक, निरंजन कुमार,पूर्वी चंपारण में धर्मवीर चौधरी, अनुराग कुमार,पश्चिम चंपारण में सुनील चौधरी, श्रवण कुमार, अररिया में कुमार आशुतोष, राजेश कुमार यादव,भागलपुर में सुनील गुप्ता, रोहतास में उमेश कुमार शर्मा, शाकीर इमाम, सीतामढ़ी में रिजवान उल्लाह,सुपौल में विनोद कुमार, जहानाबाद में पीके मौर्या, मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार, समस्तीपुर में गुरुदेव शर्मा,मयंक कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुंगेर में नवादा में पंकज सिंह, मनोज कुमार,लखीसराय में अशोक कुमार विश्वास, संजय कुमार, अरवल में शैलेंद्र कुमार, विपिन कुमार, पूर्णिया में हेमाराम, वैशाली में मंटू पटेल, बेगूसराय में रणजीत सिंह, अविनाश कुमार, बेतिया में सुनील चौधरी, दरभंगा में प्रमोद मंडल, विनोद भारती, योगेंद्र राम किशनगंज में शशिकांत कुमार शशि, कैमूर में मनीष मिश्रा, औरंगाबाद में नागेंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर में झुन्नु कुमार, अश्वनी पांडे, शिवहर में पवन कुमार, गोपालगंज में उमेश चंद्र,शेखपुरा में ब्रह्मप्रसाद देव आदि ने विरोध दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया l