एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )-एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में हर माह की भांति आहूत किया गया। मास भर का क्या खोया क्या पाया, और ऑन लाइन आचार्य की हाजिरी पर समिति को ओर से जोर दिया गया। एकल का पांच आयाम पर आचार्य को जोड़ दिया गया। पंचमुखी शिक्षा अपने अपने केंद्र पर बच्चो के बीच रखना की बात किया गया। इस माह में बाल वीर दिवस, मकर संक्रांति,स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस समारोह कहां कहां हुई पर चर्चा किया गया।
आगामी माह में माता सरस्वती पूजा हर केंद्र पर हो पर बल दिया गया, जिसका फोटो, वीडियो ग्रुप में साझा करना पर जोड़ दिया गया। इस आयोजित अभ्यास वर्ग का श्रीगणेश माता सरस्वती की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया और समापन आरती मंगल से किया गया। आहूत वर्ग में अंचल स्तर से अंचल प्रशिक्षण अभियान प्रमुख रामलखन प्रसाद, अंचल ब्यास प्रमुख रेखा देवी सहित संच अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, संच प्रमुख महेश कुमार के साथ साथ आचार्य आचार्या में रजनी कुमारी, ज्योति पाठक, तन्नू कुमार, भूषण कुमार, ज्ञान्ति कुमारी, बिन्नी कुमारी, सत्यम कुमार, अंजू देवी, रंजू देवी, प्रियंका कुमारी, शोभा कुमारी, सहित हर केंद्र के आचार्य गण मौजूद रहे।