इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रौशन मांझी मतदाता मालिकों की रोशनी बनेंगे -कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-10-25 at 5.37.28 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के युवा, कर्मठ, लोकप्रिय उम्मीदवार रोशन मांझी के नामांकन दाखिल करने के उपरांत कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उन्हें डी आर डी ए कार्यालय गया के पास फूल माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कुंदन कुमार, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह राम प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, आदि ने कहा कि इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पूर्व जिला पारिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रौशन मांझी इमामगंज क्षेत्र के देवतुल्य मतदाता मालिकों, आमजनों के बीच विगत 15 वर्षो से लगातार लोगों की दिन, रात सेवा करते आ रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि रौशन मांझी इमामगंज, डुमरिया , बांके बजार के महान जनता के बीच विकास की रौशनी देने का काम करेंगे।इमामगंज के धरती पुत्र रौशन मांझी को सभी समाज, संप्रदाय, का भरपूर समर्थन प्राप्त है, तथा इनके पक्ष में कॉंग्रेस, राजद, सी पी आई, सी पी आई एम, माले, वी आई पी के नेता कार्यकर्ता संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में दिन, रात प्रचार प्रसार कर इनकी जीत सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।

You may have missed