इनरव्हील के सदस्यों ने प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नही करने का किया निवेदन - Newslollipop

इनरव्हील के सदस्यों ने प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नही करने का किया निवेदन

मनोज कुमार,

गया। गांधी मैदान सब्जी मंडी के पास इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया के बैनर तले सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले पुरुषों और महिलाओं को प्लास्टिक के झोले को इस्तेमाल नही करने के लिए जागरूक किया।वही इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी की अध्यक्षा पुजा भदानी, एडिटर प्रिया डालमिया ने भी सभी दुकानदारों को प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नही करने का निवेदन किया. सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ और पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान में क्लब की आईपीपी अध्यक्षा गरिमा भदानी,अध्यक्षा पुजा भदानी, एडिटर प्रिया डालमिया आदि सदस्यों ने सहयोग किया।

You may have missed