आसा हर वक्त चुनाव के लिये तैयार है आज हो दो महीने बाद हो हम बिल्कुल तैयार हैं - Newslollipop

आसा हर वक्त चुनाव के लिये तैयार है आज हो दो महीने बाद हो हम बिल्कुल तैयार हैं

WhatsApp Image 2025-01-30 at 11.19.12 PM

संजय वर्मा ।

आरसीपी सिंह की राजनीतिक पार्टी आप सब की आवाज़ यानी आसा ने राजधानी पटना में भले ही कोई बड़ा छोटा कार्यक्रम किया नही किया पर उसने पार्टी के गठन राष्ट्रीय प्रांतीय नेताओं के मनोनयन के बाद जमीनी और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं पर पकड़ बनाने के लिये जो अंदरूनी अभियान और कार्यक्रम आयोजित किया उसका परिणाम है कि जिला अनुमंडल प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी ने अपनी कमिटी तक गठन कर ली यह लगभग पूरे बिहार में पूरा होने के करीब है कह सकते हैं कि आशा एक ऐसी कैडर बेस पार्टी बन गई है जिसका संगठन जमीन से जड़ तक पहुंच गया है।

इस कार्य को अपनी कड़ी मिहनत लगन और अनुभव के आधार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया लाइमलाइट में पार्टी कहीं नहीं दिखे चकाचौंध की दुनिया से भले ही दूर हो पर जमीन पर जड़ तक उसने जड़ जमा लिया इसमें दो राय नहीं आसा के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बताते हैं कि पार्टी को अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने वाले सक्षम योग्य दमदार उम्मीदवारों की संख्या कम से कम 165 है जो हर जाति वर्ग धर्म से आते हैं जिनका अपने विधानसभा में दमदार मजबूत बजूद है विधानसभा 2025 में आसा अपने बलबूते अपने दमखम पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी यह पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित है पर राजनीति है आगे कुछ भी हो सकता फिलहाल बिहार के अधिकांश जिलों में बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा कर दिया गया है और आगे शेष जिलों में भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा एक सवाल के जवाब में प्रीतम सिंह ने कहा आसा हर वक्त चुनाव के लिये तैयार हो आज हो दो महीने बाद हो हम बिल्कुल तैयार है।