आशा की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में उतरे रालोजद के जिला अध्यक्ष - Newslollipop

आशा की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में उतरे रालोजद के जिला अध्यक्ष

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। आशा की नौ सूत्री मांगों के के समर्थन में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने संझौली पीएचसी पर आशा के साथ धरना दिया। धरना में शामिल हुए रालोजद जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने आशा बहनों की नौ सूत्री मांगों का समर्थन किया और कहा कि सरकार को शीघ्र इनकी मांगे मान लेनी चाहिए। करीब 26 दिनों से पूरे बिहार में आशा अनिश्चित हड़ताल पर बैठी हुई हैं। लेकिन सरकार द्वारा आशाओं की मानदेय बढ़ोतरी में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। वर्तमान की सरकार हाथ पर हाथ डालकर सोई हुई है। उन्होंने कहा कि आशा बहने दिन रात 24 घंटे काम करती हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों जैसी सुविधा नहीं दी जाती है। आशा दीदी 30 दिन काम करती हैं। लेकिन सरकार उन्हें किसी एक महिला की डिलीवरी कराने पर प्रोत्साहन के रूप में 300 रुपये देती है। वहीं एक मजदूर को भी एक दिन काम करने के बदले उसे 500 रुपये दिए जाते हैं। आशा कार्यकर्त्ता-आशा फैसिलिटेटरों को राज्य निधि से देय 1000 रुपये मासिक संबंधी सरकारी संकल्प में अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियमित मासिक मानदेय किया जाय और इसे बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाये। मौके पर संझौली प्रखंड संजय सिंह अध्यक्ष, हाकिम सिंह, अशोक कुशवाहा, निर्मल शर्मा, सूर्य लाल पासवान, डबलू सिंह, विरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, राम सकल सिंह, गौतम कुमार, सुमित कुमार, आकाश पटेल, आशा फैसिलिटेर मिना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेखा कुमारी, सविता प्रभारी प्रमिला कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

You may have missed