अलावलपुर में खुला एमडबल्यू मिशन स्कूल का ब्रांच - Newslollipop

अलावलपुर में खुला एमडबल्यू मिशन स्कूल का ब्रांच

249b7378-8363-43eb-a906-88757947699d

DHIRAJ.

भाकपा माले नेता तारिक अनवर ने किया उद्घाटन.

बेलागंज के अलावलपुर मोड़ पर आज एमडबल्यू मिशन स्कूल के ब्रांच का ओपनिंग हुआ है। जनाब मो. आलमगीर साहब द्वारा फातिहा पढ़ा गया है।जिसके बाद भाकपा माले नेता तारिक अनवर और वरिष्ट पत्रकार प्रभात कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया है।इस उद्घाटन के मौके पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि एमडबल्यू मिशन स्कूल इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा योगदान दे रहा है। स्कूल का ब्रांच खुलने के इस इलाके के छात्रों को लाभ मिलेगा।एमडबल्यू मिशन स्कूल का मुख्य ब्रांच अभी चाकंद के रेवाड़ा में संचालित हो रहा है। बेलागंज के अलावलपुर में यह दूसरा ब्रांच है।

अभी यहां पर नर्सरी से क्लास 5 तक एडमिशन हो रहा है।वहीं स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा की 2017 से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के माध्यम से योगदान दे रहे हैं। चाकंद के बाद बेलागंज में स्कूल का विस्तार किया गया है। अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पठन पाठन का कार्य किया जायेगा।उन्होंने स्थानीय अभिवावकों से अपने बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहयोग की अपील की है। अभी नामांकन निशुल्क चल रहा है।इस मौके पर छात्र संगठन आइसा नेता मो. शेरजहां, मो. मोजम्मिल, मो. अरमान, सामाजिक कार्यकर्ता नाजिश अनवर, मो. जेयाउद्दीन, मो. सफी रजा, मो. मोनाज़िर समेत कई लोग मौजूद रहे।