अपराधियो ने युवक को गोली मारकर किया हत्या जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Image 2024-10-22 at 6.25.21 PM

चंदन मिश्रा ।

मृतक गुड्डू का भी रहा है आपराधिक इतिहास।

शेरघाटी।आमस थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पहाड़ी पर गोली मारकर एक व्यक्ति के हत्या कर दि गई है। घटना के सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह आमस थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने दलबल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।मृतक के पहचान दरिऔरा के तुफानगंज निवासी गुड्डू कुमार सोनी पिता राम केवल सोनी के रूप में किया गया है।घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।प्रथम दृश्या में मृतक को कंधा में गोली मारकर हत्या किया गया है।
घटना सोमवार को देर रात 11 बजे के बताया जा रहा है।

आमस थाने के पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जानकारी के मोताबिक मृतक सोमवार को करीब 10 बजे अपने मोबाइल फोन से भाई से बात किया था उसके बाद से मोबाइल फोन बंद आने लगा तभी परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया लेकिन रात भर खोज करते रहे।लेकिन कुछ भी बता नही चल पाया जबकि मंगलवार को सुबह 10 बजे पता चला कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम एवं अन्य विभाग के टीमों ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वाड के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है।
इधर जानकारी देते हुए शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया की मृतक गुड्डू कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है जो इस प्रकार है फिलहाल पुलिस घटना के जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed