अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में विद्यालय को सील करवा दिया गया - Newslollipop

अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में विद्यालय को सील करवा दिया गया

WhatsApp Image 2024-05-30 at 5.36.39 PM

मनोज कुमार ।

गया,  विगत दिनों पूर्व में वजीरगंज स्थित गांधी बेसिक प्राइवेट विद्यालय में एक छात्र की मृत्यु को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में जांच करवाई गई, जांच प्रतिवेदन में विद्यालय की निबंधन नहीं रहने के साथ साथ कई अन्य अनियमितता भी पाई गई। जिला पदाधिकारी ने अब तक उक्त विद्यालय सील नहीं होने की घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में उक्त विद्यालय को सील करवा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि उक्त विद्यालय के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।