अनुमंडल अस्पताल के आगे अवैध गाडी, सिपाही नदारद - Newslollipop

अनुमंडल अस्पताल के आगे अवैध गाडी, सिपाही नदारद

WhatsApp Image 2024-08-01 at 4.44.11 PM

धीरज ।

गया। टेकारी के अनुमंडलीय अस्पताल के आने जाने के रास्ते मे अवैध रूप से बाहरी गाड़ी और मरिज दिखाने वाले भी बिना देखे सोचे समझे गाडी खड़ा करने से मरिजो को बहुत पेरशानी हो रही है गृह रक्षा वाहनी की प्रतिनियुक्ति किए गए लेकिन नदारद दिखे,इनको सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है बस इन लोगों को उपरी कमाई हो जाने के बात लोग कह रहे हैं इसपर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाए।