अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी गठित - Newslollipop

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी गठित

623376d7-bdb5-4232-b7ad-fbf790bb0e64

DHIRAJ .

गया।अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के जिला कार्यकारिणी की सूची जारी है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 60 सदस्यीय जिला कमेटी की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें 31 उपाध्यक्ष, 11 महासचिव, 15 सचिव, 1 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कुमार ने बताया कि 15 अगस्त झंडा तोलन के दिन सभी साथी अपने अपने पंचायत के महादलित परिवार के द्वारा झंडा तोलन में शामिल होंगे।
ग्राम संसद में भाग लेंगे।
नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देंगे।
मोदी सरकार के अति पिछड़ा विरोधी रवैया, जातीय गणना विरोधी, बिहार को विशेष राज्य की दर्ज न देना आदि विषयों की भी जानकारी ग्राम संसद में दी जाएगी। अगले माह गया में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
जिला कमीटी की सूची सलंग्न है।

You may have missed