अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त l - Newslollipop

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त l

379903f4-66a9-4d33-a624-e93f5d516236

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जो अतिक्रमण मुक्त हो। अतिक्रमण ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है। लिहाजा शहर में जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान शहर के तकिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, काली स्थान सहित कई मुख्य चौक चौराहों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। जहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियों एवं अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। इस दौरान करीब 50 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ एवं सड़कों को कब्जामुक्त कराया गया है।
बता दें कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। सड़क किनारे दुकानदारों एवं ठेले खोमचे वालों द्वारा फुटपाथ एवं सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने चबूतरे आदि का निर्माण कर अपने सामानों को रख देते हैं। जिससे सड़कें तंग हो जाती है। वहीं बची खुची कसर वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल एवं कार को सड़क किनारे पार्क कर पूरी कर देते हैं। इसी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं उपनगर आयुक्त मैमून निशा भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा सभी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर व्यवस्थित करने में मशगूल रहे। इस दौरान राहगीरों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। सबसे पहले दुकानों से बाहर निकला सामान अंदर कराया गया जिसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इनके अलावा पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को हटाया गया। जबकि अवैध क्षेत्र में लगे होल्डिंग को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया। तकरीबन 3 घंटे तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान बाजारों एवं सड़कों पर काफी गहमागहमी रही तथा कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके पश्चात प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई है।

You may have missed