अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया दही चूड़ा- भोज का आयोजन - Newslollipop

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया दही चूड़ा- भोज का आयोजन

f80185ca-0bd8-4099-a107-82cd7558b148

DHIRAJ GUPTA.

गया। लखनपुरा स्थित मालती निवास में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से जिला अध्यक्ष शिव लाल टईया की देखरेख में मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से बैठकर दही- चूड़ा तिलकुट, तिलवा और सब्जी का स्वाद चखा। जिला अध्यक्ष जिला शिवलाल टईया ने मकर संक्रांति को आध्यात्मिक त्यौहार बताते हुए कहा कि यह हमारे जीवन में हर तरह से खुशियां लाता है। उन्होंने छोटा- बड़ा, अमीर-गरीब की खाई और आपसी कटुता को मिटाकर संगठन एवं समाज में एक साथ मिलजुल कर रहने की बात कही। वही विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में समरसता और एकता बनी रहती है। हमारा संगठन हर स्तर पर मजबूत है। 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई कार्यक्रम आयोजित की जाएंगे।


इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष मुक्तामणि, विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री नीलम मिश्रा, वीणा गिरी,ममता गिरी,रतन लाल गायव,ओजस्विनी की जिला मंत्री अमीषा भारती,रजनी त्यागी, शिल्पा साहनी, चांदनी कुमारी, शशि कुमार, अर्पणा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।