29वा जिला युवा उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-12-03 at 7.28.08 PM

MANOJ KUMAR.

गया, 03 दिसम्बर, 2025, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 03.12.2025 को प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी, हरिदास सेमिनरी, गया में 29वें जिला युवा उत्सव 2025 का शुभारंभ अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था, गया मो शफीक़, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जिले के सभी क्षेत्र से आज 15 से 29 वर्ष के युवा कलाकारों, रचनाकारों, चित्रकारों ,साहित्यकारों का मज़मा प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में लगा है।आपको बताते चले की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशो के आलोक में राज्य भर के युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राज्यस्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दल की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है। बिहार राज्य के युवाओं की व्यापक सहभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में संवर्धित करने हेतु, जिला स्तर पर युवाओं की कला के क्षेत्र में रोचकता लाने एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु, राज्य के अन्य जिलों की भांति गया जिला में भी, जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था, गया मो शफीक़ ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के समुचित विकास के लिए यह आवश्यक है कि पठन-पाठन अध्यापन के अतिरिक्त वह कला के विधाओं में भी अपने रुचियां के अनुरूप भाग ले एवं योगदान करें। कई बार ऐसी परिस्थितियों आती हैं, जिसमें ऐसा महसूस होता है कि हमारे विद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप मंच नहीं मिल पा रहा है। अतः कला संस्कृति एवं युवा विभाग की इस सार्थक पहल के कारण जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण मंच साबित होता आया है एवं जिला स्तर से चयनित हमारे युवा कलाकारों को राज्य स्तर पर एवं उनके प्रदर्शन के उत्कृष्ट के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के मंच पर भी सम्मान एवं ख्याति प्राप्त होती है। इसके साथ ही उनसे जुड़ा जिला एवं राज्य भी गौरवान्वित होता है।

You may have missed