जनवरी में यज्ञोपरांत गुरू कुल की प्रक्रिया आरंभ होगी-मृत्युंजय नाथ गोपाल जी

WhatsApp Image 2025-12-06 at 3.23.45 PM

RAJIV.

नरेंद्र मोदी बिचार मंच (अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच ) के राष्ट्रीय सचिव मृत्युंजय नाथ गोपाल जी ने भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं बिकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल के साथ आज भृगू ऋषि की तपोस्थली सिद्धाश्रम ग्राम चपोरा, प्रखंड कोटा थाना रत्नपुर जिला बिलासपुर प्रांत छत्तीसगढ़ का दौरा कर वहां की पवित्र ऋषि रज को सिरोधार्य किया।
इस तपोस्थली की गरिमा को पुनर्प्रतिष्ठित करने हेतु प्रयत्नशील साध्वी मां पद्मिनीपुरी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

माता पद्मिनी ने बताया कि कालांतर में समुचित समुचित संरक्षण का आभाव एवं सरकारी उदासीनता के कारण छिन्न-भिन्न होने के कगार पर पहुंच गया।जिसका बिकास हेतु भक्तों के प्रयास से अग्रसर है।जनवरी में यज्ञोपरांत गुरू कुल की प्रक्रिया आरंभ होगी।प्रतिनिधि मंडल में अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री एस एन श्याम, पटना डा़ कविता साहू, चंद्रकला सोनी,उषा किरण, जबलपुर मध्यप्रदेश,सतीश साहु, बिलासपुर, शशिभूषण झा,शिव प्रसाद साहू, श्री कुमार पाण्डेय, रतनपुर छत्तीसगढ़ आदि साथ थे।

You may have missed