वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली दिल्ली में शामिल होने गयाजी से कॉंग्रेसजन रवाना – विजय कुमार मिट्ठू

WhatsApp Image 2025-12-13 at 4.51.11 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-गयाजी जिला के प्रखंड, पंचायत, वार्ड से कॉंग्रेसजन गयाजी जंक्शन से वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों को बुलंद करते हुए 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले महारैली में शामिल होने महाबोधि एक्सप्रेस एवं पुरषोंतम एक्स्प्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।रवाना होने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, युगल किशोर सिंह, टिकारी प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष नाथून पासवान, संजय यादव, सन्तन प्रसाद, टिंकू गिरी आदि अपने, अपने हाथों में झंडा पोस्टर लेकर कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार, अधिकार वोट की खरीदगी , मतदाता सूची में व्याप्त अनियमितताएं, सरकार की मनमानी एवं चुनाव आयोग को सरकार के हाथों की कठपुतली बनने आदि के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान से शंखनाद होगा।

नेताओं ने आगे कहा कि महारैली का नेतृत्व देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय- जनप्रिय नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड के नेतृत्व में आयोजित महारैली में देशभर के जुटे लाखों, लाख कॉंग्रेसजन इनके संदेश को घर, घर जन जन में पहुचाने का काम करेंगे।गया जिला के कॉंग्रेसजन दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को चुनाव आयोग के खिलाफ ज्ञापन देंगे, तथा केन्द्रीय इस्पात मंत्री को गयाजी जिला में 17 वर्षों से लंबित स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु भी ज्ञापन देंगे।