चलो चलें वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैलि में 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान चलें
MANOJ KUMAR.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, एन एस यू आई के अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, इंटक जिला महासचिव टिंकू गिरी, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा आदि ने 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के आह्वान पर आयोजित होने वाले वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैलि में गया जिला से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जिला के सभी प्रखंड,पंचायत एवं बूथ स्तर तक जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में संदेश देने का काम किया है, जिसकी प्रथम शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशों पर सन 2003 के 22 वर्षों बाद एस आर आई की शुरुआत करने का चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लेने तथा बिहार जहां विधानसभा चुनाव चंद महीने के अंदर सुनिश्चित है, वाबजूद बिहार से ही उसकी शुरुआत करने, जिसके कारण ही बिहार विधानसभा चुनाव में दस दिनों पहले तक वोटरों का नाम जोड़ने तथा चुनाव के बाद बिहार में कुल 07 करोड़ 45 लाख मतदाताओं की कुल संख्या बताना जल्दबाज़ी का द्योतक है ।
दुसरी ओर बिहार एस आर आई के दौरान ही देश के सभी विपक्षी दलों, सामाजिक संगठन, विद्वान अधिवक्ता द्वारा माननीय सुप्रिम कोर्ट जाने पर कई महत्तवपूर्ण टिप्पणियां ही गडबडी का संकेत देता है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के दौरान मतदाताओं के बैंक खातों में पैसा आना, चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी बिहार के सभी महत्त्वपूर्ण अख़बारों में डबल इंजन की सरकारों द्वारा यह घोषणा करना की राज्य के करोड़ों महिलाओं को बैंक खाते में भेजे गए 10, 10 हज़ार लौटाने नहीं है बल्कि दो, दो लाख छह माह के अंदर और देंगे के जिसके अंतर्गत 01 करोड़ 46 लाख जीविका समुह से जुड़े महिलाएँ तथा बिहार के इ श्रम कार्डधारी ( लेबर कार्ड धारी ) जिनकी संख्या 03 करोड़ 15 लाख के बैंक खाते में 5, 5 हज़ारों यानी बिहार के कुल 7 करोड़ 45 लाख मतदाताओं में से 04 करोड़ 61 लाख मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदारी चुनाव अचार संहिता का खुला उल्लंघन है जो चुनाव आयोग को सरकारी पिंजरों का तोता बन कर काम करने की तरह है।
सबसे चौकाने वाली बात यह है की राज्य के सभी 534 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बना कर लाखों, लाख शिक्षकों, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, जीविका दीदी आदि को राज्य के 01 लाख 16 हज़ार बूथों पर वेलेंटियर वन एवं टू बना कर 400, 400 रुपया पर आखिर किसके आदेश पर ड्यूटी में लगायी गई जिससे हजारों कर्मचारी अपने, अपने वोट देने से भी वंचित रहे।
अब यही फार्मूला देश के अन्य बारह राज्यों में शुरू हुई है, जिससे आम मतदाताओं को सतर्क करने, वोट खरीदारी को समाप्त करने, चुनाव आयोग को निष्पक्ष कार्य करने, हेतु आवाज बुलंद करने हेतु संसद से सड़क तक करते हुए 14 दिसंबर 2025 को 10 बजे दिन में दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ महरौली में लाखों, लाख की संख्या में शामिल होकर महरैलि में शामिल हो कर सफल बनाए।
गया जिला से दिनांक 13 दिसंबर 2025 को ही गया जंक्शन से 2 बजे दिन में खुलने वाली महाबोधि एक्स्प्रेस से सभी लोग दिल्ली के लिए रवाना होंगे ताकि दूसरे दिन सुबह यानि 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैलि में शामिल हो सके।