शनिवार के दिन एक सूत्र में बंधी अलका व रोहित
-उपस्थित लोगों ने अलका व रोहित को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की दिया आशीर्वाद.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित मुफसिल थाना क्षेत्र के कुंडा ग्राम में शनिवार के दिन एक सूत्र में सात फेरा लेते हुए अलका और रोहित ने शादी रचाई. इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित परिजन एवं शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की कामना किया.
बताया जाता है कि अलका कुमारी ग्राम कुंडा निवासी श्रीकांत मिश्रा की प्रथम पुत्री है. वही रोहित कुमार गया जिला के निवासी है. यह दोनों हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाई. दोनों परिजन इस शादी से काफी खुश है. कार्यक्रम के दौरान गाने की धुन पर युवक लोग थीरकते नजर आए.