वायरल वीडियो से मचा सियासी हलचल
रमण किशोर चौबे .
रोहतास जिले की दिनारा विधानसभा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोकमत पार्टी (रालोमा) के प्रत्याशी आलोक सिंह के नामांकन के बाद भलुनी धाम हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित सभा का है।वीडियो में देखा जा सकता है कि रालोमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा के मंच पर पहुंचने से पहले ही अधिकांश कुर्सियाँ खाली हो जाती हैं। वहीं, भोजन वितरण के दौरान अफरा-तफरी और धक्कामुक्की का नजारा भी कैमरे में कैद हो गया है।
स्थानीय स्तर पर यह वीडियो अब चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है — लोग इसे सियासी उत्साह की हकीकत और भीड़ प्रबंधन की विफलता के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज मंच पुष्टि नहीं करते हैं।