सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में दीप सजाओ रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-10-19 at 3.08.14 PM

विश्वनाथ आनंद/ नूतन मिश्रा .
रामगढ़ (झारखंड )-रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में दीप सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा अरुण ,उदय ,प्रभात ,प्रथम तक के भैया बहन दीप सजाओ एवं कक्षा द्वितीय से दशम तक की विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता कराई गई ।विभिन्न रंगों एवं प्राकृतिक सामग्रियों का प्रयोग करते हुए बच्चों ने रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मक गुणों का प्रदर्शन किया ।

इस प्रतियोगिता में कक्षा द्वितीय के भैया प्रथम पुरस्कार ,कक्षा षष्ठ को द्वितीय पुरस्कार और कक्षा सप्तम के भैया बहन को तृतीय स्थान मिला।विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं समिति सदस्यों ने रंगोली का निरीक्षण किया और सबों की प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से महिला शिक्षिकाओं नूतन मिश्रा ,डोली कुमारी ,कुसुम महली ,सुषमा कुमारी ,स्मृति कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधांशु शेखर मोहन सभी प्रतिभागियों एवं सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सुरक्षित ढंग से दीपावली एवं छठ पर्व मनाने का संदेश दिया।