मखपा स्थित भगवान वेंकटेश्वर धाम मंदिर में कार्तिक मास के प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर भक्तों व श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2025-11-02 at 5.43.28 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- कार्तिक मास के प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गयाजी जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत मखपा भगवान वेंकटेश्वर धाम मंदिर में दिन से ही देर रात्रि तक विशेष पूजा अर्चना के साथ संध्या कालीन 3100दीप का दीपोत्सव किया गया। प्रसाद खीर का वितरण किया गया।मौके पर उपेन्द्र नाथ मिश्र, दिलीप मिश्र, सुशांत मिश्र, गोपी मिश्र, विकास मिश्र, राजेश मिश्र, शशांक शेखर, शिवम मिश्र,

राहुल मिश्र, रिशु मिश्र, सतेंद्र मिश्र शिवबल्लभ मिश्र, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। विशेष पूजा अर्चना में पड़ोसी ग्राम बेनीपुर, बाजितपुर, मखपा, जगदर, रकसिया, सहित टिकारी नगर से भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। वही भक्तों के चेहरे पर भक्ति भावना का दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहा था . वहीं मंदिरों को रंगीन बल्बों एवं कागजों से सजाया संवारा गया था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.

You may have missed