उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद -विवाद तकरीरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-12-07 at 7.10.48 AM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय स्थित नगर भवन में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार की योजना अंतर्गत जिला उर्दू भाषा कोषांग समाहरणालय औरंगाबाद द्वारा शनिवार के दिन उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद विवाद तकरीरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें अन्य पदाधिकारी एवं गण्यमान्य अतिथि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दीप प्रज्वलन के पश्चात वाद -विवाद तकरीरी प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रारंभ करने के पूर्व प्रभारी जिला उर्दू भाषा कोषांग पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने उर्दू भाषा एवं विभाग के कार्यक्रमों पर संक्षेप में प्रकाश डाला. उन्होंने शायरी अंदाज में कहा कि लश्करियों के जा से निकली शीरी जवान है उर्दूl

तहजीब- ए -गंग व जमन की तर्जुमान है उर्दू l l
इसी अंदाज में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने उर्दू भाषा की विशेषता एवं कार्यक्रम में उपस्थित उर्दू भाषी श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा मुल्क की हर दिल अजीज और तहजीब व अरब सिखाने वाली जुबान है . उन्होंने उर्दू जुबान पर दो शेयर अर्ज करते हुए कहा कि उर्दू जिसे कहते हैं तहजीब का चश्मा है वह शख्स मोहजब है जिसको ऐ जवा आई वह करे बात तो हर लफ्ज़ से खुशबू आए. ऐसी बोली वही बोले जिसे उर्दू आए. उन्होंने उर्दू भाषी आवाम से अपील करते हुए कहा कि उर्दू भाषा का प्रचार प्रसार करें. पंचायत से लेकर जिला स्तर के दफ्तरों में उर्दू में भी आवेदन दें और दैनिक उर्दू समाचार पत्र एवं मैगजीन का क्रय कर इसकी आर्थिक मदद करें. संबोधन उपरांत उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद -विवाद तकरीरी प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. जिसमें मैट्रिक इंटर एवं स्नातक तथा समकक्ष स्तर के प्रतिभागियों ने भाग लिया. वाद- विवाद तकरीरी प्रतियोगिता के मूलकर्ता के रूप में डॉ मोहम्मद जुबेर आलम सहायक प्रोफेसर राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद, मोहम्मद सैयद दायन शिक्षक मध्य विद्यालय बभंडी औरंगाबाद उपस्थित रहे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. इस दौरान मोहम्मद शाहनवाज उर्दू विभाग के सहायक ने भी कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते देखे गए. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

You may have missed