उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज की छात्राओं ने बनाए रंगोली
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। दीपावली के पूर्व संध्या पर रविवार को उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज की छात्राओं ने कई मनमोहन रंगोली बनाया। विद्यालय परिसर में इनके द्वारा तैयार किए गए रंग बिरंगी रंगोलियां देख अभिभावकों के बीच आश्चर्य उत्पन्न हुआ। मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि इस तरह का आयोजन सिर्फ प्राइवेट विद्यालयों में देखने को मिलता है। उर्दू मध्य विद्यालय के छात्राओं द्वारा तैयार रंगोली को देख यह एहसास हुआ कि सरकारी विद्यालय में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है उनके कौशल को अवसर देना। प्रभारी प्रधानाध्यापक अफजल अहमद ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक संतोष कुमार के प्रेरणा से विद्यालय में इस वर्ष दीपोत्सव के त्यौहार दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। आयोजन का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका शहनाज बेगम, रेशमा खातून, संजीदा प्रवीण एवं पुष्पा कुमारी ने किया।
जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली तैयार किया। विद्यालय के शिक्षक आमिर इकबाल, मोहम्मद जफर बारी खान, मुजाहिद जमीर खान, समीर कुमार एवं मोअजम अली निर्णायक मंडल में शामिल रहे। जिनके निर्णय पर वर्ग छः की छात्राओं का ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें अक्सा परविन, आरिबा खातुन, जिया प्रविन, शाहिन खातुन, गुलाबसा खारतुन, अंजुम प्रविन एवं दरकसा खातुन शामिल थी। द्वितीय स्थान वर्ग 8 एवं तृतीय स्थान वर्ग 7 की छात्राओं ने प्राप्त किया।