उद्योग विभाग के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनुग्रह स्कूल की साक्षी हुई प्रथम
महाप्रबंधक एवं प्राचार्य ने किया सम्मानित.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में उद्योग विभाग के द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहम्मद अफ्फान के निदेश के आलोक में विद्यालय के बच्चों के बीच भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चल रहे स्वदेशी अभियान के विषय पर निबंध लेखन एवं वोकल फॉर लोकल के विषय पर वाद विवाद की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारों के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं व उनपर प्राप्त होनेवाली सब्सिडी की विस्तृत जानकारी बच्चों को दिया एवं एक हूनर जरूर सीखने की नसीहत दी। साथ ही स्थानीय उत्पादों के बारे में बच्चों को वोकल या मुखर होने को भी कहा।
प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में वोकेशनल पाठ्यक्रमों का समावेशन किया गया है जिसको शैक्षणिक संस्थान गंभीरता से संचालित कर रहे है।आने वाले वर्षों में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की श्रेणी वाले देशों में सम्मिलित हो जाएगा। वोकल फॉर लोकल विषय पर हुए वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की साक्षी प्रथम, मानवी द्वितीय एवं सौरभ तृतीय हुए जिन्हें जीएम डीआईसी मोहम्मद अफ्फान एवं स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में विदयालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ डीआईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर भी उपस्थित थे।