प्रो टीएन सिन्हा की स्मृति में सुपुत्र प्रशांत ने अनुग्रह स्कूल को प्रदान किए रेफ्रिजरेटर

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय को विद्यालय के पुरातन छात्र प्रशांत कुमार जो बिहार सरकार में उप सचिव है ने अपने स्वर्गीय पिता एवं जिले के विख्यात शिक्षाविद रहे प्रो टी एन सिन्हा की स्मृति में एक रेफ्रिजरेटर भेंट किए। इस अवसर विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया। अतिथि के रूप में पधारे वरीय अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा, प्रमुख व्यवसायी अमिताभ कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, वरीय अधिवक्ता उदय सिन्हा, नगर पार्षद मंजरी सिंह,अभिषेक ऑटो के प्रमुख अभिषेक रंजन, राजीव कुमार गुप्ता, मनोज भारती आदि ने स्वर्गीय प्रो टी एन सिन्हा को औरंगाबाद जिले में शिक्षा का एक अप्रतिम नायक बताया जिन्होंने अपनी पांच दशक से भी अधिक का समय बेगूसराय से आकर इस जिले को प्रदान कर यहां के शैक्षणिक सूरत बदल दिए। अतिथियों के स्वागत के क्रम में प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि प्रोफेसर टी एन सिन्हा के सुपुत्र प्रशांत ने वर्तमान पीढ़ी के बीच पिता के प्रति अपने सम्मान को एक नजीर के रूप में प्रस्तुत किया है.
साथ ही उसके द्वारा उपहार में दिए गए फ्रीज विद्यालय के प्रति एक पुरातन छात्र के कर्तव्य को भी अभिव्यक्त करता है। नगर पार्षद मंजरी सिंह ने प्रो टी एन सिन्हा को एक महान शिक्षाविद बताया और उन्हें अपने परिवार से बेहद निकट के संबंध होने के कई संस्मरण को साझा की।अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा ने प्रो टी एन सिन्हा को अपना आदर्श बताया और प्रशांत को वर्दी सन ऑफ ए वर्दी फादर बताए। उन्होंने प्राचार्य की भी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं घोषणा कि की प्रत्येक वर्ष इस स्कूल के पांच मेघावी छात्रों को वह पुरस्कृत करेंगे। अमिताभ कुमार ने भी खुद को उनका शिष्य बताया और उनके द्वारा अंतिम समय तक निकट रहने को भी अपना सौभाग्य बताया और प्राचार्य को कहा कि वह भी अनुग्रह स्कूल के छात्र रहे हैं इसलिए वह भी विद्यालय की समृद्धि के हिस्सेदार बनकर बहुत खुश होंगे।अधिवक्ता उदय सिन्हा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें उनके परिवार का सदस्य बनने का सौभाग्य मिला साथ ही सतत सीखते रहने की उनकी सीख मेरे सफल जीवन का का मूलमंत्र रहा है। उन्होंने प्रशांत कुमार के विद्यालय को दिए अवदान को एक अनुपम कृत्य बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप सचिव प्रशांत कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के प्रति आभार जताया और कहा कि इस बात की उनको बेहद खुशी है कि एक शैक्षणिक परिसर में स्वर्गीय पिताजी को महीने दिन के भीतर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि पिता कि स्मृति में एक छोटा उपहार विद्यालय के लिए प्रदान करने का सौभाग्य मिला। इस विद्यालय को उन्होंने अपने बचपन का पाठशाला बताया जहां वह अपनी आरंभिक शिक्षा प्राप्त किए थे।फ्रीज प्राप्त होने से विद्यालय के बच्चों में काफी खुशी थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।