एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग की बैठक विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में संपन्न

WhatsApp Image 2025-08-30 at 4.35.53 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में हर माह की भांति आहूत किया गया। अभ्यास वर्ग की आगाज माता सरस्वती व भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस बीच मास भर का रिपोर्ट आचार्य आचार्या से ली गई और मानधन पंजी पर बच्चो की उपस्थिति सहित आचार्य गण की कुल उपस्थिति को देखते हुए मानधन पंजी पर हस्ताक्षर करवाया गया। आचार्य आचार्या गण को बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई, संस्कार शिक्षा हो पर बल दिया गया। एक पेड़ मां के नाम पर लगाई गई पौधा का देख रेख हो की बात कही गई। आचार्य आचार्या गण को केंद्र पर कुल नामांकित बालक बालिका को देखते हुए कही 36, कही 30, तो कही 32कापी, कलम सहित चौक, पढ़ाई वाला कैलेंडर भिन्न भिन्न तरह का वितरण किया गया। आचार्य आचार्या सहित छात्र की उपस्थिति पंजी व आचार्य गण का आचार्य डायरी का भी वितरण किया गया।

वितरण की गई पाठ्य सामाग्री को ग्राम प्रमुख सहित समिति के देख रेख वितरण बच्चो के बीच आचार्य गण करेंगे की बात संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र ने कही जिसका फोटो शीर्ष पदाधिकारी को भेजी जाएगी।मौके पर संच के अधिकारी में संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी संच प्रमुख महेश कुमार संच ब्यास आशुतोष कुमार सहित आचार्य आचार्या में कुसुम कुमारी, अनिता देवी, अंजू देवी, ज्ञानति देवी, रंजू देवी, रजनी देवी, ज्योति पाठक, तन्नू कुमार, राजभूषण कुमार, मंटू कुमार, सत्यम कुमार, पवन कुमार, सहित सभी केंद्र के आचार्य आचार्या गण की उपस्थिति पाई गई। समापन मंत्र के साथ अभ्यास वर्ग संपन्न किया गया।