टिकारी के भाजपा नेता शिववल्लभ मिश्रा ने मनाया गांधी जयंती समारोह
विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- टिकारी के भाजपा नेता शिव वल्लभ मिश्रा ने गांधी जयंती के अवसर पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. भाजपा नेता शिव वल्लभ मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता ही नहीं बल्कि देश के बापू भी थे. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने कई ऐसे संदेश दिए जो अनुकरणीय है.
उन्होंने महात्मा गांधी की जय के साथ जय घोष करते हुए उनके मार्ग पथ पर चलने कि बात कही.