तेज गति से चल रहे दो बाइक सवार के बीच हुए सीधी टक्कर में दोनों की मौत

WhatsApp Image 2025-11-03 at 6.25.37 PM

शेरघाटी। थाना क्षेत्र के गोपालपुर नहर से सगाही जाने वाली रोड में रविवार की देर रात दो बाइक सवारों के बीच हुए आमने सामने की जोरदार टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह और मोहन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। घायल को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। इधर मृत दो शवों को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना देते हुए मगध मेडिकल अस्पताल गया में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट सलैया गांव के पास दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

घटना सोलर प्लांट के थोड़ा सा आगे सलैया के करीब हुआ है। मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चर केड़िया गांव के मो. नेहाल उम्र लगभग 24 और मगध विश्वविद्यालय के पिपरहीया गांव के धनिल कुमार यादव उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में हुई है। आस पास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के अपाची बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकना चूर हो गया। मौके पर मौजूद घोड़ीजरा गांव के पंकज कुमार और नयन बीघा के नवीन कुमार ने बताया कि जीटी रोड की तरफ जा रही बाइक पर दो युवक नेहाल और मो अबरार सवार थे। वे शेरघाटी के अमीनाबाद से वापस लौट रहे थे। जबकि धनील अकेला था। मृतकों में एक मोहनपुर का और दूसरा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले हैं। अबरार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

You may have missed