शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा प्रेमियों के लिए टीचर्स ऑफ बिहार मंच का सकारात्मक प्रयास जारी
विश्वनाथ आनंद .
पटना (बिहार)- राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा विभिन्न स्तरों पर लगातार रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। मंच से जुड़े शिक्षक शिक्षण–अधिगम सामग्री, नवाचार, तकनीकी सहयोग और शैक्षिक जागरूकता के माध्यम से निरंतर सकारात्मक वातावरण बना रहे हैं।
फाउंडर शिव कुमार ने कहा कि “टीचर्स ऑफ बिहार का मूल उद्देश्य शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाना और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना है। हमारे शिक्षक शिक्षण के साथ-साथ नवाचारों और डिजिटल सहयोग की दिशा में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।”टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने कहा कि “डिजिटल युग में शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए तकनीक एक महत्वपूर्ण माध्यम है। प्लेटफ़ॉर्म की सभी गतिविधियाँ तकनीकी रूप से सुगम और उपयोगी रहें, इसके लिए टीम लगातार काम कर रही है।
हमारा लक्ष्य है कि बिहार के प्रत्येक शिक्षक और छात्र को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल संसाधन उपलब्ध हों।”प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि “टीचर्स ऑफ बिहार केवल एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि शिक्षकों की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों में सकारात्मकता, बच्चों में सीखने की उत्सुकता और समाज में शिक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाना ही हमारा मिशन है।इवेंट लीडर केशव कुमार ने कहा कि “विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और जागरूकता अभियानों के माध्यम से हम जमीनी स्तर पर बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों में प्रतिभा निखारने और शिक्षकों में ऊर्जा जगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।”