सर्वे एवं ड्यू लिस्ट पर एoएनoएमo और आशा को दिया गया प्रशिक्षण
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में मंगलवार को एएनएम, आशा, आशा फैसिलिलेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नया सर्वे और ड्यू लिस्ट विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद साहू के अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य संबंधित वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी स्पष्ट होगी। जिससे कार्य के निष्पादन में सुधार आएगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण संचार, रोगी की पहचान, गृह भ्रमण, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन, रिपोर्टिंग प्रणाली तथा डाटा संग्रहण से जुड़ी जानकारियां दी गई।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि ANM और आशा ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था के रीढ़ है और उनके प्रयास से हीं सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं से धरातल पर सफल हो सकती है। प्रशिक्षण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनके कार्य में स्पष्टता आएगी और आम लोगों बेहतर स्वास्थ्य में उपलब्ध कराई जा सकेगी। मौके पर अनीश नारायण, प्रणव कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, बीएमसी शशिबाला कुमारी, उर्मिला कुमारी, कांति कुमारी, सीता कुमारी, कविता कुमारी, आशा फैसिलेटर रेणु कुमारी, संध्या कुमारी, सभी आशा कार्यकर्ता, सूरज कुमार, उपेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।