गृह मंत्रीअमित शाह ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी

Sanjiv Kumar.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी, एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:
मोदी जी के आशीर्वाद से…’
• “मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया. काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनाया.
• उज्जैन में कोरिडोर बनाया. कई धर्म स्थानों का उद्धार मोदी जी ने किया.
• उनके ही आशीर्वाद से यहां पर मां सीता का भव्य मंदिर और पूरा परिसर बन रहा है.
• यह हम सब के लिए बहुत आनंद और गर्व का विषय है.”
पुनौराधाम का सैकडों करोड़ों की राशि से विकास होगा:
• “हमारे मिथिलांचल की संस्कृति केवल यहीं की संस्कृति नहीं है, बल्कि पूरे भारत का गहना है.
• आज का दिन एक तरह से बहुत शुभ दिन है.
• यहां सालों पहले रामायण काल में राजा जनक ने भूमि में सोने का हल चलाया और वहीं से मां जानकी प्रकट हुईं.
• मां जानकी ने बारिश भेजकर आशीर्वाद दिया है.
• यह न केवल बिहार बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए शुभांकर बनने वाला है.”
• माता सीता की जन्मस्थली का सैकड़ों करोड़ रुपए की राशि से विकास होगा।
• मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का गहना है।
890 करोड़ की लागत से बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर:
• आज का दिन शुभ है, जहां सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था।
• वहीं से मां जानकी प्रकट हुई। बारिश के लिए हल चलाया था।
• आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है।
• 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा। जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा।
• मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में मिथिला का अनेक रूप से सम्मान किया गया.
• शारदा सिन्हा जी को 2018 में पद्म भूषण मिला और 2025 में मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित करके मिथिला की कला का सम्मान किया गया.
• वाजपेयी जी ने मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया और मोदी जी ने वैश्विक मंच पर मिथिला की कला को आगे बढ़ाया.
• दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को मिथिलांचल की कला भेंट की गई.”
पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया,
• कांग्रेस की सरकार में लोग बम धमाके कर भाग जाते थे। कई पूछने वाला नहीं था।
• हमने पहलगाम हमले का बदला लिया।
• पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा।
• ये लालू एंड पार्टी इस पर सवाल उठाती है।’
• ‘लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है ये नरेंद्र मोदी की सरकार है,
• ये NDA की सरकार है। देश से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है।’
* पहली बार गहन मतदाता पुनरीक्षण नहीं हो रहा*
• घुसपैठिए को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए।
• चुनाव आयोग को एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।
• लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं।
• पहली ड्राफ्ट वोटर सूची के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कोई आपत्ति दर्ज नही कराई। क्या इन लोगों को घुसपैठियों के वोट चाहिए।
मैं बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब है:
• मैं तो बनिए का बेटा हूं, हर चीज का हिसाब लेकर आया हूं।
• पीएम मोदी ने बीते 6 दौरे में 83 हजार करोड़ की सौगात दी है।
• 2400 करोड़ से सीतामढ़ी में रेल खंड बन रहा है।
• 1600 करोड़ से नेशनल हाईवे पर 140 किमी लंबे खगड़िया-पूर्णिया पथ का निर्माम हो रहा है।
बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए सरकाार:
• जो भारत में जन्मा नहीं, उसको वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता है।
• घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार नहीं है। इसलिए एसआईआर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है।
• आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है।