शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर गुरुजन करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की मांग- वरुण पांडेय

WhatsApp Image 2025-09-04 at 6.38.41 AM

विश्वनाथ आनंद .
पटना( बिहार )-एनएमओपीएस के आह्वान पर 5 सितंबर 2025 को पूरे देश के शिक्षक अपने-अपने स्थलों पर उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। संगठनों के इतिहास में यह सबसे अनूठा कार्यक्रम होगा क्योंकि देश में यह पहली बार होगा जब शिक्षक और* *कर्मचारी “शिक्षक दिवस” पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु उपवास रखेंगे। जबकि- “शिक्षक दिवस” शिक्षकों के लिए महान गर्व एवं सम्मान हेतु विशेष रूप से मनाया जाता है इस अवसर पर शिक्षकों सम्मानित किया जाता है।

उस दिन देश का शिक्षक अपने बुढ़ापे का सम्मान ओल्ड पेंशन स्कीम OPS पाने के लिए अपने आप को पीड़ा देकर दुःखी करते हुए कष्ट देगा। दुनिया के इतिहास में ऐसे क्रांति करने वाले विरले होंगे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 05 सितम्बर 2025 को इन गुरुजनों की मांग का समर्थन कर इनका सहयोग करने की अपील शिक्षकों एवं मित्रों से किया है. ताकि इस पवित्र आन्दोलन में सबका सहयोग मिल सके.

You may have missed