शेरघाटी थाना मोड़ पर लगा भीषण जाम, घंटों ठप रहा आवागमन
शेरघाटी। थाना मोड़ के पास सोमवार को शेरघाटी–चेरकी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम इतना भीषण था कि प्रखंड कार्यालय की ओर जाने वाले राहगीरों, वाहनों और स्थानीय लोगों को घंटों तक सड़क पर फंसे रहना पड़ा। सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक बना रहा, जिससे छोटी-बड़ी सभी गाड़ियाँ रेंग-रेंगकर आगे बढ़ती रहीं।स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना मोड़ पर रोजाना जाम लगना आम बात हो गई है। सड़क के संकरे होने, अनियमित पार्किंग और बढ़ते यातायात दबाव के कारण स्थिति अक्सर बेकाबू हो जाती है। सोमवार को भी स्कूल-कॉलेज जाने वाले कई छात्र जाम में फंस गए, जिससे वे समय पर अपनी कक्षाओं तक नहीं पहुंच सके। वहीं, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को अस्पताल पहुँचने में देर हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया।
जाम हटाने के लिए पुलिस टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। जवानों ने सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया, ट्रैफिक को एक दिशा में नियंत्रित किया और धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य बनाया। भीषण जाम के कारण लोगों में नाराजगी साफ झलक रही थी। राहगीरों ने बताया कि यदि प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएगा, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, साथ ही अनियमित रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शेरघाटी थाना मोड़ पर जाम की समस्या में कमी आएगी।