शेरघाटी में चिताब-खांडेल मार्ग पर बाइक की टक्कर से तीन घायल
शेरघाटी। थाना क्षेत्र के चिताब एवं खांडेल गाँव के निकट रविवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो घटना उस समय हुई जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार सभी तीन युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल शेरघाटी अस्पताल पहुंचाया।घायलों की पहचान परैयाढंगड़वा निवासी रामजी यादव तथा अजीत कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक अपने निजी कार्य से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में तीसरा घायल संजीव कुमार है, जो आती थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। तीनों घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों को हाथ-पैर और सिर में चोटें आई थीं, लेकिन हालत खतरे से बाहर बताई गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर शेरघाटी पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया की घायल घायलो को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।वही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और सड़क की संकीर्णता के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण और गति नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और सड़क नियमों का पालन करने की अपील की है।