द डिवाइन पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, आईपीएस विकास वैभव ने किया उद्घाटन

WhatsApp Image 2025-11-29 at 3.38.20 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज। अनुमंडल क्षेत्र स्थित द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां में शनिवार को विद्यालय प्रांगण उत्साह और उमंग से भर उठा, जब एकदिवसीय इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव तथा विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला गंगा हाउस और यमुना हाउस के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया।

दर्शक दीर्घा में मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा माध्यम है।” उन्होंने खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल संस्कृति के विकास पर विशेष जोर दिया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि द डिवाइन पब्लिक स्कूल हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा की भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।

You may have missed